Amausi Airport: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर रविवार (29 जनवरी) को बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. दरअसल, लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट पक्षी से टकरा गई. इसके बाद पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की.


बताया जा रहा है कि एयर एशिया की लखनऊ-कोलकाता उड़ान के लिए विमान जैसे ही रनवे पर आगे बढ़ा उसके दूसरे इंजन से पक्षी टकरा गया. ऐसे में पायलट ने सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका. पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. 


 






दूसरे विमान से भेजे जाएंगे यात्री


यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. फिलहाल यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, विमान में 180 यात्री सवार थे. एयरलाइन ने यात्रियों को परिसर में बिठाकर उन्हें चाय नाश्ता कराया और दूसरे विमान से भेजने का आश्वासन दिया, जिसके बाद यात्रियों को राहत मिली. विमान में सवार कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो और फोटो भी शेयर किए हैं. 


अभी रात को बंद रहती हैं सेवाएं


वहीं, एयरपोर्ट की मरम्मत और रखरखाव के चलते रात 9.30 बजे से सुबह के 6 बजे तक लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से न तो टेकऑफ होगा और न ही कोई लैंडिंग कराई जाएगी. बीते दिनों एयरपोर्ट प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है. आदेश के मुताबिक, अगले छह महीने तक रात के समय कोई लैंडिंग नहीं होगी. यह व्यवस्था अगले महीने 23 फरवरी से 11 जुलाई तक लागू रहेगी.


ये भी पढ़ें-Tipu Sultan Controversy: बीजेपी ने मुंबई के पार्क से हटाया टीपू सुल्तान का नाम तो कांग्रेस ने लिख दिया- 'क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान'