Bihar New Government Formation: बिहार में आज नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इससे पहले हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी ने उनकी पार्टी से दो मंत्री बनाए जाने की मांग रख दी है. खबरें हैं कि बिहार की नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज नहीं होगा. कैबिनेट का विस्तार बाद में किया जाएगा. किसी बड़े चेहरे में शपथ समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है. आरजेडी नेता लालू यादव की तबीयत खराब है, वह दिल्ली में हैं, इसलिए शपथ समारोह में नहीं आ पाएंगे, वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शपथ समारोह में नहीं दिखाई देंगे. 


हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी ने शपथ समारोह से पहले ही दो मंत्री पदों की शर्त रख दी है, साथ ही सलाह दी है कि आज ही कैबिनेट का विस्तार किया जाना चाहिए. जीतनराम मांझी ने कहा है कि आज 60-70 मंत्रियों को शपथ दिलाई जानी चाहिए क्योंकि खरमास शुरू हो जाएगा. बता दें कि जिस खरमास की दुहाई जीतनराम मांझी ने दी है, उसे हिंदू धर्म में मलमास भी कहा जाता है. माना जाता है कि इस दौरान शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तुम सरकार गिराओ तो मास्टर स्ट्रोक, हम बनाएं तो... लालू यादव की बेटी का बीजेपी पर तंज


तेजप्रताप यादव के मन में फूट रहे लड्डू


इससे पहले आरजेडी नेता और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर काफी खुश और विजयी चिन्ह दिखाते नजर आए. हालांकि, तेज प्रताप पिछले कुछ समय से पार्टी से रूठे चल रहे थे. मीडिया ने कल जब उनसे पूछा कि नई सरकार में उनकी भूमिका क्या होगी तो वह बोले कि जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे. कल तेजस्वी यादव की बहन ने भी ट्वीट कर राजतिलक की तैयारी शुरू करने की बात कही थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा - 49 जन्म लेकर भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते