Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जदयू कल यानी मंगलवार को जारी कर सकती है. उम्मीदवारों के नामों पर सहमति लगभग बन चुकी है. 11 प्रत्याशियों के नामों पर पार्टी के अंदरखाने सहमति बन चुकी है. सूत्रों के अनुसार, भोजपुर से राधाचरण सेठ, गया से मनोरमा देवी, भागलपुर से विजय कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह, पश्चिमी चंपारण से राजेश राम, मधुबनी से विनोद सिंह, नवादा से सलमान रागिब, नालंदा से रीना यादव, पटना से वाल्मीकि सिंह, सीतामढ़ी से रेखा पूर्वे, मुंगेर से संजय सिंह जदयू के प्रत्याशी हो सकते हैं.

Continues below advertisement

बता दें कि बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं. बिहार एनडीए में बीजेपी-12, जदयू-11 और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए ने अब तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. आरजेडी एवं वामदल मिलकर 24 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

आरजेडी ने 23 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है

Continues below advertisement

आरजेडी ने अपने 23 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वाम दल ने भी अपने प्रत्याशियी की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी. अब तक उसने 8 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. लोजपा (रामविलास) ने 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 09 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 16 मार्च होगी. 17 मार्च तक प्रत्याशियों के पर्चों की जांच होगी. 21 मार्च तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. 04 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. 07 अप्रैल को नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें-

रूस के खिलाफ न्यूजीलैंड ने उठाया बड़ा कदम, राष्ट्रपति पुतिन समेत 100 महत्वपूर्ण लोगों पर लगाया प्रतिबंध

राहुल गांधी ने यूक्रेन संकट समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर किया हमला, कहा- कोई योजना नहीं