बिहार के बक्सर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया. उन्होंने कहा कि छठी मइया बिहार के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और फिर से यहां कभी जंगलराज न आए, ऐसा आशीर्वाद दें. विपक्ष पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि ये यह लोग केवल परिवारवाद करते हैं, लेकिन पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार बिहार और देश के लिए काम करते हैं.

Continues below advertisement

'लालू यादव ने वोट बैंक के लिए किया राम मंदिर का विरोध'

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "14 तारीख को दोपहर एक बजे लालू के बेटे का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. लालू यादव वोट बैंक के लालच में राम मंदिर का विरोध कर रहे थे. अब बिहार की जनता उनको इसका जवाब देने वाली है. हमारी सरकार ने अयोध्या में प्रभु राम जी का भव्य मंदिर बनवाया. हम सीतामढ़ी में माता सीता मां भव्य मंदिर बनवा रहे हैं."

Continues below advertisement

गृह मंत्री ने आतंकवाद के मुद्दे पर यूपीए की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "लालू यादव और सोनिया गांधी की सरकार आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी, लेकिन मोदी जी की सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकवादियों को घर में घुस कर मारा. पीएम मोदी ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया है. बिहार की धरती ने सालों तक लालू-राबड़ी के जंगलराज को सहा है."

लालू के बेटे लॉन्च ही नहीं हो पा रहे: अमित शाह

तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "लालू यादव ने पांच बार अपने बेटे तेजस्वी को लॉन्च किया, लेकिन वह लॉन्च ही नहीं हो पाते हैं. हमारे श्रीहरिकोटा से कोई भी लॉन्चिंग फेल नहीं होती है, लेकिन लालू का बेटा तेजस्वी लॉन्च ही नहीं हो पा रहा है." उन्होंने पूछा, "लालू जी आपने लूट, अपहरण, फिरौती, जघन्य नरसंहार, इसके सिवा कुछ किया है तो बताइए?"

उन्होंने कहा, "लालू यादव ने 940 करोड़ रुपये का घोटाला करके चारा खाया, लालू ने रेलवे का घोटाला किया, बेनामी संपत्ति का घोटाला किया, जिस व्यक्ति ने इतने घोटाले किये हैं वह क्या बिहार का भला कर सकता है क्या? बिहार का भला केवल पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ही कर सकते हैं."