पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर जेडीयू के भीतर मचे घमासान के बीच नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार ने गठबंधन पर सवाल करने वाले राज्य सभा सांसद और जेडीयू के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा को लेकर जवाब दिया है.
नीतीश कुमार ने कहा, "उनके लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत है, लेकिन इस तरह से पार्टी से बिना विमर्श किए हुए दिया गया ये बयान उनका व्यक्तिगत बयान है. ये पार्टी का बयान नहीं है. उन्हें जहां जाना है जाएं. वह स्वतंत्र हैं. मेरी शुभकामनाएं है. जेडीयू का जो स्टैंड जिस विषय पर होता है वह साफ होता है. कन्फ्यूजन में कोई बात नहीं होती है."
बता दें कि जेडीयू नेता पवन वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ किए गए गठबंधन पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था, "मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है, क्योंकि जेडीयू की विचारधारा में स्पष्टीकरण की जरूरत है. हमारी पार्टी के सिद्धांत साफ हैं." पवन वर्मा ने नीतीश कुमार से पूछा, "क्या बीजेपी को दिल्ली में समर्थन देना पार्टी के संविधान के अनुकूल है? नीतीश कुमार की अपनी राय बीजेपी के बारे में क्या है."
पवन वर्मा ने कहा था, "मैं नीतीश कुमार से पर्सनली बात कर चुका हूं. जब सीएए का पार्टी ने समर्थन किया था, तो मैंने नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से अपना विरोध प्रकट करने से पहले निजी स्तर पर बात की थी. सभी मुद्दों पर हमारी बातचीत हो रही है. फिर भी अगर पार्टी बिहार से बढ़कर दिल्ली में भी गठबंधन बीजेपी से कर रही है तो मैं समझता हूं कि इसमें वैचारिक स्पष्टीकरण की जरूरत है."ये भी पढ़ें
कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप, कहा-एक खास समुदाय के साथ खडे़ हैं राज ठाकरे के भगवा रंग ने उद्धव ठाकरे को याद दिलाए राम?