पुलवामा आतंकी हमलाः नीतीश कुमार ने कहा- वीर जवानों की शहादत को याद किया जाएगा
एबीपी न्यूज़ | 15 Feb 2019 09:53 AM (IST)
पुलवामा में हुए हमले को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आंतकी हमले में जवानों के शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना जताई है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह इस घटना से काफी दुखी हैं. नीतीश ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की. उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने इस हमले में घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की. नीतीश कुमार ने कहा, ''मैं इस घटना से काफी दुखी हूं. इस आतंकवादी हमले की मैं कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं. शहीद जवानों के परिजनों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं कमना करता हूं कि इस घटना में घायल जवान जल्द स्वस्थ हों. वीर जवानों की इस शहादत को हमेशा याद किया जायेगा.'' बड़े नेताओं ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, ''मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जम्मू-कश्मीर में हम आतंकवादियों को फिनिश (खत्म) कर देंगे. हमने पिछले चार महीने में कामयाबी हासिल की थी, हमने हर दिन दो तीन को मार गिराया. नई भर्ती बंद हो गई थी. हमने चुनाव कराया.'' इसके अलावे उन्होंने कहा, ''फ्रस्टेट होकर पाकिस्तान ने आतंकियों के ऊपर दवाब बनाना शुरू कर दिया...क्योंकि पिछले 10 सालों में पाकिस्तान ने जो यहां ढ़ांचा खड़ा किया था वो बर्बाद हो गया है, इसी वजह से ये हादसा हुआ. इसका हम माकूल जवाब देंगे. कुछ ऐसा जरूर करना चाहिए जिससे पाकिस्तान को हमसे ज्यादा चोट पहुंचे.'' इस हमले को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. पुलवामा अटैक: फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- हमले के लिए सिर्फ पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं पुलवामा आतंकी हमला: अमेरिका और रूस सहित कई देश खड़े हुए भारत के साथ, जताया समर्थन