Bihar Caste Census Report: बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है. गिरिराज सिंह ने कहा- ''जाति जनगणना भी हास्यसपद है. जाति जनगणना पेश करने से पहले लालू- नीतीश ये बताते हैं कि अब तक उन्होंने गरीबो को रोजगार दिया, नौकरी दी.... ये आंख मे धूल झोंकने वाली जाति जनगणना है.''