Bihar Assembly elections: इस साल (2025) बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रगति यात्रा में लगे हैं तो वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक महीने में दूसरी बार बिहार दौरे करने वाले हैं. राहुल गांधी पांच फरवरी को राजधानी पटना पहुंचेंगे और जगलाल चौधरी जयंती समारोह में शामिल होंगे. पटना के एसके मेमोरियल हॉल में समारोह का आयोजन होगा

साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी सोशल इंजीनियरिंग करने में जुटे हैं. कांग्रेस नेता की नजरें बिहार के दलित वोटरों पर है. इसी रणनीति के तहत राहुल गांधी ने पहले मुसहर समाज से आने वाले माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को कांग्रेस में शामिल किया और अब पासी समाज के नेता जगलाल चौधरी की जयंती के मौके पर पटना पहुंच रहे हैं. कांग्रेस में अंदरखाने चर्चा है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष दलित समाज से हो सकते हैं. 

18 जनवरी को पटना पहुंचे थे राहुल गांधी

इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना पहुंचे थे और बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. न केवल कार्यक्रम बल्कि सदाकत आश्रम में पार्टी ऑफिस पहुंच कर नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की थी. बिहार में BPSC अभ्यर्थियों से मिलने के लिए गर्दनीबाग धर्मस्थल पर भी गए थे. यही नहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी.

यानी की 18 दिनों बाद एक बार फिर राहुल गांधी बिहार दौरा करेंगे. उनका ये दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि बिहार में इस साल अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से राहुल गांधी की मुलाकात यह संदेश देना चाहती है कि महागठबंधन कमजोर नहीं है और कांग्रेस अभी से चुनाव की तैयारी में जुटी है.

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: ‘मलाई का ऑफर कर रहे हैं तो दबा के खाओ, लेकिन डकार...’, चुनावी रैली में जमकर AAP और BJP पर बरसे AIMIM चीफ ओवैसी