1. दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सीलमपुर, जामिया नगर और शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन महज संयोग नहीं हैं बल्कि एक राजनीतिक षड्यंत्र हैं. पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर प्रदर्शनों को भड़काने के आरोप लगाए. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर केंद्र की योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने देने के आरोप भी लगाए. https://bit.ly/2uhmCoN

2. बीजेपी ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को 'आतंकवादी' बताया है. केंद्रीय मंत्री और दिल्ली चुनाव के पार्टी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के आतंकवादी होने के बहुत सबूत हैं. जावड़ेकर के इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजपी को चुनौती दी कि अगर अरविंद केजरीवाल आतंकवादी हैं तो बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करे. https://bit.ly/2UrNopr

3. दिल्ली के चुनाव में 60 फीसदी लोगों ने माना कि नागरिकता संशोधन कानून एक बड़ा चुनावी मुद्दा है. वहीं 44 फीसदी लोग राम मंदिर को दिल्ली विधानसभा चुनाव का मुद्दा मानते हैं. बता दें कि ABP न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी वोटर ने किया है. सर्वे के आंकड़े के मुताबिक, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी हो रही है. https://bit.ly/37TEMvF

4. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह राज्य में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे. हालांकि उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तहत किसी की नागरिकता छीनी नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता लेने का कानून नहीं है, यह पड़ोसी देशों के पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है. https://bit.ly/2OoQQwX

5. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सहारनपुर की एक लॉ छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को जमानत दे दी है. चिन्मयानंद को पिछले साल 20 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. तभी से चिन्मयानंद जेल में हैं और अब बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. इससे पहले पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पीड़िता को अदालत ने चार दिसंबर, 2019 को जमानत दी थी. https://bit.ly/2ShBuf1

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.