Indian Railways: रेलवे ने ट्रैक मैन के काम को आसान करने के लिए और रेलवे ट्रैक सुरक्षा के लिए एक नया प्रयोग किया है. इसके तहत एक एसयूवी मोटर कार को मॉडिफाई करके उसे रेलवे ट्रैक पर चलने और ट्रैक की मौजूदा स्थिति को रिकॉर्ड करने के लिए इक्विप्ड किया गया है. इसे रेल पथ सुरक्षा यान का नाम दिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के पहले रेल ट्रैक सुरक्षा वाहन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर, रेलवे ट्रैक मैन के लिए लोकार्पित किया. रेल मंत्री ने इस स्पेशल रेल सुरक्षा वाहन का निरीक्षण कर इसकी खासियत को भी जाना.