नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 16 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी ने एक खास मेहमान को भी बुलावा भेजा है. ये खास मेहमान कोई और नहीं बल्कि बेबी ‘मफलरमैन’ है. दिल्ली चुनाव नतीजों के दिन बेबी ‘मफलरमैन’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. देखते ही देखते ये बच्चा सोशल मीडिया स्टार बन गया.


AAP ने ट्विटर पर दी जानकारी


आम आदमी पार्टी ने बेबी ‘मफलरमैन’ के शपथग्रहण में शामिल होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है. आप ने बेबी ‘मफलरमैन’ की तस्वीर शेयर कर लिखा है, ‘’बड़ी घोषणा: बेबी मफलरमैन को 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है. तैयार रहो जूनियर.’’





कौन है बेबी मफलरमैन?


दरअसल बेबी मफलरमैन का असली नाम अव्यान तोमर है. इसके पिता का नाम राहुल तोमर और मां का नाम मीनाक्षी तोमर है, जो दिल्ली के मयूर विहार इलाके के रहने वाले हैं. राहुल तोमर केजरीवाल के बड़े प्रशंसकों में से हैं. चुनाव नतीजों के दिन सुबह ही वह अपने बेटे अव्यान को केजरीवाल के गेट अप में तैयार करके पार्टी दफ्तर ले गए थे.


बता दें कि अरविंद केजरीवाल का एक गेट अप सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में रहा था. इस गेट अप में केजरीवाल मफलर और मैरून स्वेटर पहने रखते हैं. केजरीवाल के इस गेट अप के बाद उनको सोशल मीडिया पर ‘मफलरमैन’ कहा जाने लगा. चुनाव नतीजों के दिन छोटा बच्चा केजरीवाल के इसी ‘मफलरमैन’ गेट अप में पहुंचा. तभी से इसको जूनियर और बेबी ‘मफलरमैन’ कहा जाने लगा.


यह भी पढ़ें-

Guinness World Records: जापान के चितेत्सु वतनाबे बने सबसे उम्रदराज जीवित पुरुष, उम्र है 112 साल 344 दिन


जापान: क्रूज पर सवार दो भारतीय क्रू मेंबर कोरोना वायरस से संक्रमित, वीडियो जारी कर की मांगी मदद


फरवरी 24-25 को भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दिल्ली के साथ अहमदाबाद का भी करेंगे दौरा