पुणे: पुणे पुलिस ने एक जनवरी को भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में कथित तौर पर माओवादियों से संपर्क में रहने के कारण मुंबई, नागपुर और दिल्ली से नामी दलित कार्यकर्ता सुधीर धावले सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुणे पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आज सुबह एक साथ कई छापे के दौरान धावले को मुंबई में उनके घर से गिरफ्तार किया गया, वकील सुरेंद्र गाडलिंग, एक्टिविस्ट महेश राउत और शोमा सेन को नागपुर से और रोना विल्सन को दिल्ली में मुनिरका स्थित उनके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया.


धावले एल्गार परिषद के आयोजकों में थे. वडू में 31 दिसंबर को भीमा कोरेगांव लड़ाई के 200 साल पूरे होने के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. विश्रामबाग थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक कबीर कला मंच के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिए थे जिसके कारण जिले के कोरेगांव भीमा में हिंसा हुई. शोमा सेन नागपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं और उनके पति तुषार क्रांति भट्टाचार्य को नक्सलियों से कथित जुड़ाव के लिए 2010 में नागपुर स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था.


महेश राउत का भी माओवादियों से जुड़ाव होने की बात कही जा रही है. केरल के निवासी रोना विल्सन (47) दिल्ली में रहते हैं और कमेटी फॉर रिलीज ऑफ पॉलिटिकल प्रिजनर्स से जुड़े हुए हैं. पुणे पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र कदम ने बताया, ‘‘हमने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पहली नजर में सभी पांचों के माआवादियों से जुड़ाव का पता चला है और मामले में उनकी संलिप्तता देखी जा रही है. इसकी जांच की जाएगी कि क्या इन लोगों ने हिंसा भड़काई थी.’’


रवींद्र कदम ने कहा कि मामले में और गिरफ्तारी होने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘‘हम गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून की संबंधित धाराएं लगा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि विश्रामबाग थाने में दर्ज मामले की विस्तृत छानबीन के बाद ये गिरफ्तारियां हुई हैं. कार्यक्रम (एल्गार परिषद) में गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी, जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद, रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला और भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने भी हिस्सा लिया था.


केकेएम के सदस्यों के खिलाफ तुषार दमगुड़े ने शिकायत दर्ज कराई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुधीर धावले, सागर गोरखे, हर्षाली पोतदार, रमेश गेचोर, दीपक डेंगले और ज्योति जगतप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.