श्रद्धांजलि: भास्कर के ग्रुप एडिटर और तेज तर्रार पत्रकार कल्पेश याग्निक का हार्ट अटैक से निधन
एबीपी न्यूज़ | 13 Jul 2018 08:25 AM (IST)
कल्पेश याग्निक पैनी लेखनी के लिए जाने जाते थे. देश और समाज में चल रहे संवेदनशील मुद्दों पर बेबाक और निष्पक्ष लिखते थे.
नई दिल्ली: दैनिक भास्कर समूह के संपादक कल्पेश याग्निक का निधन हो गया है. कल रात 10 बजे जब वो मध्य प्रदेश में इंदौर के दफ्तर में काम कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. जिसके बाद उन्हें बांबे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. इलाज के दौरान पड़ा दूसरा दौरा- डॉक्टर दैनिक भास्कर ने जानकारी दी है कि डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के दौरान ही उन्हें दिल का दूसरा दौरा पड़ा. उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 11 बजे इंदौर में साकेत नगर स्थित उनके निवास से तिलक नगर मुक्तिधाम जाएगी. उनके परिवार में मां प्रतिभा याग्निक, पत्नी भारती, बड़ी बेटी शेरना, छोटी बेटी शौर्या, भाई नीरज और अनुराग हैं. देशभर में चर्चित है कल्पेशजी का कॉलम 'असंभव के विरुद्ध' 21 जून 1963 को जन्मे कल्पेशजी 1998 से दैनिक भास्कर समूह से जुड़े थे. 55 साल के कल्पेशजी प्रखर वक्ता और विख्यात पत्रकार थे. कल्पेश याग्निक पैनी लेखनी के लिए जाने जाते थे. देश और समाज में चल रहे संवेदनशील मुद्दों पर बेबाक और निष्पक्ष लिखते थे. प्रति शनिवार दैनिक भास्कर के अंक में प्रकाशित होने वाला उनका कॉलम 'असंभव के विरुद्ध' देशभर में चर्चित है. सीएम शिवराज ने जताया शोक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कल्पेश याग्निक के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट में कहा, "बेबाक लेखन के पर्याय वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक को श्रद्धांजलि. राष्ट्रभक्ति के दृढ़ संकल्प से सिंचित प्रखर विचारों से आप हमारे दिल में अमर रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को पीड़ा की इस घड़ी में संबल प्रदान करें."