नई दिल्ली: अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने देशव्यापी सेवा कार्यक्रम चलाने का निर्णय किया है जिसको लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को सेवा का संदेश देंगे. भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के मौके पर देशभर में रक्तदान शिविर और कोरोनावायरस से निपटने के लिए फेस कवर यानी मास्क का वितरण करेंगे.
बीजेपी मीडिया सेल के प्रभारी और सांसद अनिल बलूनी ने बताया बीजेपी मंगलवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को देशव्यापी सेवा कार्यक्रम के रूप में मनाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस अवसर पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सेवा भाव का संदेश देंगे. पार्टी कार्यकर्ता कल मंगलवार को पूरे देश में कई जगह रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे और कोरोना संकट के मद्देनजर फेस कवर का वितरण भी करेंगे.
बीजेपी के कार्यकर्ता हर गरीब बस्ती में जनता को ‘मेरी बस्ती, कोरोना मुक्त बस्ती' का संकल्प दिलायेंगें एवं उन्हें कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित करेंगें. पार्टी के वरिष्ठ नेता, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री/उप-मुख्यमंत्री एवं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडियो संदेश भी जारी करेंगे और वे देश की आम जनता को श्रद्धेय बाबासाहब के बताये रास्तों पर चलने का आह्वान करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार एवं बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है और इसे सच्चे अर्थों में जमीन पर उतारा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी उनके बताये रास्ते पर इसी सेवा भाव से चलती रहेगी.