मुंबई: महान समाज सुधारक संत गाडगे बाबा के 144वीं जयंती के अवसर पर मुंबई के आज़ाद मैदान में आज समारोह का आयोजन किया गया. रजक समाज द्वारा आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. गाडगे महाराज की जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के कई बड़े नेता शामिल हुए. जिसमें बड़ा नाम पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी था.

गाडगे बाबा की जयंती पर यह समारोह राष्ट्र रजक महासंघ द्वारा किया गया और कई मांगी की गई. समारोह में उपस्थित उत्तर प्रदेश के जौनपुर से विधायक दिनेश चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए अपनी सभी मांगों को गिनवाया. उन्होंने कहा कि समाजसेवी गाडगे महाराज को स्वछता के क्षेत्र उनके योगदान के लिए 'भारत रत्न' पुरस्कार दिया जाए.

उन्होंने कहा कि 11 राज्यों में रजक समाज के लोगों को अनुसूचित जाति (SC) में सम्मिलित किया जाए. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा,मध्य प्रदेश,पंजाब,हरियाणा, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य हैं जहां रजक समाज सालों से अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. सभी को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है. अब सही समय आया है कि समाज के इस गरीब तबके को उनका हक दिया जाए.

समारोह में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौजूद रहीं. पेडनेकर ने कहा कि वे बहुत गौरवान्वित महसूस करती हैं कि वे एक श्रमिक वर्ग के समारोह में शामिल हुईं. पेडनेकर ने रजक समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि वे जरूर उनकी मांग पर गौर करेंगी. अब तक जिन अधिकारों से रजक समाज वंचित रहा है वो महाराष्ट्र सरकार से कहकर दिलाएंगी.