Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान रविवार (21 जनवरी) को असम के नागांव क्षेत्र के अंबागन इलाके में एक भीड़ ने घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया. भीड़ में मौजूद लोगों के हाथों में पोस्टर थे, जिनपर राहुल गांधी 'गोबैक' और अन्याय यात्रा लिखा था. यह घटना रविवार को शाम के समय हुई.
इस घटना का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है सुरक्षाकर्मी राहुल गांधी को भीड़ से सुरक्षित निकालकर ले जा रहे हैं. वीडियो में भीड़ को नारेबाजी करते भी सुना जा सकता है.
इससे पहले रोकनी पड़ी थी बसइससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की बस को भीड़ ने रोक लिया था. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की बस से उतरकर बीजेपी के झंडे लिए लोगों की भीड़ की ओर बढ़ते देखा जा सकता है. हालांकि, जैसे ही कांग्रेस सांसद बस से उतरे उन्हें सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता वापस बस के अंदर ले गए.
भीड़ ने लगाए मोदी-मोदी के नारेकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कुछ लोग सड़कों पर हाथों में बीजेपी का झंडा लिए खड़े नजर आ रहे हैं. जैसे ही राहुल गांधी उन लोगों के पास पहुंचे तभी वहां खड़े लोगों ने जय श्रीराम और मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए.
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया हमले का आरोपवहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान असम के जुमुगुरीहाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन पर हमला किया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर कथित हमले की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए जयराम रमेश ने दावा किया कि उन्होंने अपना संयम बनाए रखा.
हिमंत बस्वा सरमा ने दी प्रतिक्रियावहीं, इस संबंध में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, " रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर राम भक्तों को जय श्री राम का नारा लगाने का पूरा अधिकार है. राहुल गांधी को अपना आपा नहीं खोना चाहिए और उन्हें जय श्रीराम के नारे से एलर्जी नहीं होनी चाहिए. इस तरह से हिंसा मत भड़काओ और न ही जनता को धमकाओ."