नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. इसी के साथ उन्होंने सभी विपक्षी दलों से 'देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र' को बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान भी किया है. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की तरफ से बुलाये गए 'भारत बंद' के तहत सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री बोल रहे थे और इसी दौरान उन्होंने ये बातें भी कहीं.

रामलीला मैदान में आयोजित विरोध प्रदर्शन में सिंह ने कहा, "इतनी बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेताओं का शामिल होना बहुत महत्वपूर्ण कदम है. मोदी सरकार ऐसा बहुत कुछ कर चुकी है जो हद को पर कर चुका है. इस सरकार को बदलने का समय आने वाला है. आज किसान, नौजवान सहित हर तबका परेशान है." सिंह ने कहा कि मोदी सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है.

उन्होंने कहा, "अब इस बात की जरूरत है कि सभी राजनीतिक दल अपने पुराने मतभेदों को पीछे छोड़कर एकजुट हों. भारत की जनता की पुकार सुनें. यह तभी संभव है जब हम छोटे-छोटे मुद्दों को छोड़कर आगे बढ़ेंगे. देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. इसके लिए हमें तैयार होना चाहिए.'

विरोध प्रदर्शन में सिंह के अलावा यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (यूपीए) की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार सहित करीब 20 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हुए.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दूसरे नेताओं ने राजघाट से रामलीला मैदान तक मार्च किया. कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 'भारत बंद' बुलाया है.

पार्टी ने सभी सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से 'भारत बंद' का समर्थन करने का आह्वान किया है. कांग्रेस का कहना है कि उसकी ओर से बुलाया गया 'भारत बंद' सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, ताकि आम जनता को दिक्कत नहीं हो.

Video: तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का भारत बंद