Bharat Bandh Highlights: भारत बंद का सबसे अधिक कहां रहा असर, जानिए किन राज्यों में कितना पड़ा प्रभाव?

Bharat Bandh 21 August Highlights: आरक्षण पर कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देना और उसे पलटने की वकालत करना है.

एबीपी लाइव Last Updated: 21 Aug 2024 08:51 PM

बैकग्राउंड

Bharat Bandh 21 August Highlights: सुप्रीम कोर्ट की ओर से अनुसूचित जातियों के उप-वर्गीकरण के बारे में दिए फैसले के खिलाफ कुछ दलित और आदिवासी समूहों की तरफ से बुलाए...More

Bharat Bandh Today LIVE: पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने गलती से एसडीओ पर लाठी चला दी

अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में विभिन्न दलित एवं आदिवासी संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत भारत बंद के दौरान बिहार की राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था नियंत्रित करते समय एक प्रशासनिक अधिकारी पर पुलिस ने गलती से लाठी चला दी. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यहां डाक बंगला चौराहे पर यातायात बाधित कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक हटा दिये जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया.