नई दिल्ली: कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों के भारत बंद को कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, टीआरएस और शिवसेना समेत करीब 20 राजनैतिक दलों और कई अन्य संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. ऐसे में ये जानना ज़रूरी है कि किस राज्य में बंद के दौरान क्या चालू रहेगा और क्या नहीं.


हिमाचल
हिमाचल में बसें गाड़ियां चलेंगी.


शिमला में दुकानें भी रहेंगी खुली.


व्यापार मंडल शिमला ने बन्द से दूर रहने का किया एलान.


सिर्फ सीपीआईएम व कांग्रेस पार्टी करेगी प्रदर्शन.


हिमाचल में होटल खुले रहेंगे.


पंजाब
पंजाब में कल बसें बंद रहेंगी.


फिरोजपुर डीआरएम ने जानकारी दी है कि पंजाब में रेल चलेंगी.


पंजाब के शहरों के मार्केट पूरी तरह से बंद रहेंगे.


कल पंजाब में 3 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.


एसजीपीसी के सभी स्कूल और कॉलेज, सभी दफ्तर बंद रहेंगे.


हरियाणा
हरियाणा खापों ने कहा है कि चाय की दुकान भी नहीं खुलने देंगे, सब कुछ बंद करवाएंगे.


ट्रांस्पोर्टर और ट्रक यूनियन बंद रहेंगी.


हरियाणा रोडवेज की बसे चलेंगी. अभी तक रोडवेज को बंद करने का कोई आदेश नहीं मिला है.


व्यापार मंडल ने फैसला लिया है कि दोपहर 12 बजे तक दुकानें बंद रखेंगे.


12 बजे तक होटल भी बंद रहेंगे.


पेट्रोल पंप तीन बजे तक बंद रहेंगे.


सब्जी मंडी बंद रहेगी.


दूध वाले सुबह-सुबह दूध सप्लाई कर देंगे बाद में नहीं.


हरियाणा रोडवेज का कहना है कि जिन-जिन रूटों पर जाम की सूचना मिलेगी, उन रूटों पर बस सेवा बंद कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Farmers Protest: रविशंकर प्रसाद बोले- विपक्ष का दिखा दोहरा रवैया, कांग्रेस ने किया था APMC एक्ट खत्म करने का वादा 


ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना, बोलीं- ...तो जेल में रहना पसंद करूंगी