Atishi On Punjab Government's Action: पंजाब में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पर कार्रवाई पर आज दिल्ली की शिक्षामंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, मैं पंजाब के सीएम भगवंत मान को बधाई देना चाहूंगी, पिछले दो दिनों में उन पर जो एक्शन हुआ है उससे पूरे देश में स्पष्ट संदेश गया है कि अगर, कोई भी अमन चैन खत्म करने की कोशिश करेगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


आतिशी ने कहा, जब हम पंजाब में चुनाव लड़ रहे थे तो लोग सवाल पूछा करते थे, क्या आप सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे को संभाल पाएगी लेकिन आज भगवंत मान ने सबका मुंह कर दिया. उन्होंने कहा, पिछली कई सरकारों ने अमन चैन भंग करने वालों को आश्रय दिया था, लेकिन आज सबके लिए स्पष्ट संदेश चला गया है. हम एक ईमानदार पार्टी हैं किसी भी तरह से क़ानून व्यवस्था से समझौता नहीं हो सकता है.






'पहले की सरकार ने दी खालिस्तान को शह'
आतिशी ने आरोप लगाया, उनसे पहले जो सरकार थी, उन्होंने ही खालिस्तान को सह दी है, यही वजह है कि उन्होंने इतने लोग इकट्ठे कर लिए और फिर इतने हथियार इकट्ठे कर लिया.


पंजाब में क्या हो रहा है?
पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ शनिवार (18 मार्च) को बड़ी कार्रवाई शुरू की. थी और उसके नेतृत्व वाले संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया था. पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के नेतृत्व वाले डब्ल्यूपीडी से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेराबंदी और तलाश अभियान (सीएएसओ)  शुरू किया था. पुलिस ने बताया कि राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक .315 बोर की एक राइफल, 12 बोर की सात राइफल, एक रिवॉल्वर और 373 कारतूस सहित नौ हथियार बरामद किए गए हैं.


Oppostion Leadership: 'प्रियंका गांधी हों पीएम उम्मीदवार', कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने क्यों कही ये बात