Bengaluru: बच्चों को चाकू, बंदूक या कहें उन खतरनाक चीजों से दूर रखना चाहिए, जिनकी वजह से जान जा सकती है. ऐसा नहीं करने पर इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में हुआ है, जहां एक 19 साल के लड़के ने कथित तौर पर अपने पिता की बंदूक से खुद को गोली मार ली. गोली लगने की वजह से लड़के की मौत हो गई. मृतक की पहचान विशु उथप्पा के तौर पर हुई है. वह मडिकेरी जिले के मुकाडालू गांव का रहने वाला था. 


विशु उथप्पा फर्स्ट ईयर का इंजीनियरिंग छात्र था और वह राजा राजेश्वरी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि लड़के की मौत छाती के बाएं हिस्से में डीबीबीएल हथियार से चलाई गई गोली की वजह से हुई है. डीबीबीएल को डबल बैरल ब्रीच लोडिंग शॉटगन के तौर पर जाना जाता है. पुलिस ने बताया है कि मृतक के पिता 'नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर एंटरप्राइजेज' (NICE) में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते हैं. 


घटना के वक्त घर से बाहर थे माता-पिता


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि शाम 4 बजे जब विशु के घर पर कोई नहीं था, तो उसने धीरे से अपने पिता की बंदूक उठाई और खुद को गोली मार ली. उसके पिता के पास बंदूक रखने का लाइसेंस भी था. बेंगलुरू के नॉर्थ डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया, '19 साल के विशु उथप्पा ने डीबीबीएल हथियार से अपने बाएं सीने में गोली मार ली. घटना के दौरान उसके माता-पिता कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर गए थे.'


पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, 'विशु के पिता केडी तम्मैया करीब सात साल से नाइस टोल से इकट्ठा किए गए पैसे को बैंक में जमा करने का काम कर रहे हैं. उनेक पास लाइसेंसी डीडीबीएल हथियार है.' पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और ये समझने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इतनी कम उम्र के लड़के जान लेने जैसा इतना बड़ा कैसे उठाया. फिलहाल उसके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: नक्सल मोर्चे पर तैनात CAF जवान ने खुद को मारी गोली, लहूलुहान हालत में साथियों ने पहुंचाया अस्पताल