बेंगलुरु में एक कपड़ा दुकानदार और उसके कर्मचारी ने दुकान से साड़ियां चुराने के आरोप में एक 55 साल की महिला की बर्बरता से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वहां खड़े कुछ लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया. अब महिला पर हुए इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुरुवार (25 सितंबर, 2025) को वायरल हुए इस वीडियो को देखते हुए पुलिस ने दुकानदार और उसके कर्मचारी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

Continues below advertisement

महिला के साथ यह बर्बरता केआर मार्केट के पास एवेन्यू रोड पर स्थित माया सिल्क साड़ी दुकान पर हुई. आरोपियों की पहचान दुकान के मालिक उमेद राम और उसके कर्मचारी 25 वर्षीय महेंद्र सीरवी के रूप में हुई है. वहीं घायल महिला हम्पम्मा आंध्र प्रदेश के गुंटकल की निवासी है.

 महिला ने साड़ियों का बंडल चुराया

Continues below advertisement

दुकान के मालिक उमेद राम की ओर से 21 सितंबर, 2025 को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर महिला को IPC की धारा 303 के तहत चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. चोरी की यह घटना 20 सितंबर को घटी, जब हम्पम्मा एक किशोर लड़के के साथ माया सिल्क्स के पास घूम रही थी. वह साड़ियां देखने के बहाने दुकान में घुसा और इंट्री गेट के पास रखे साड़ियों के एक बंडल का चुराकर भाग गई.

दुकान के मालिक को घटना की जानकारी तब हुई, जब उसने दुकान के बाहर बंडल गायब देखा. सीसीटीवी फुटेज से उमेद को चोरी का पता चला. उसने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. वहीं अगले दिन 21 सितंबर को महिला को उसी साड़ी में दुकान के बाहर देखा गया, जो उसने चोरी के दिन पहनी थी. उमेद और उसके कर्मचारी ने महिला को पकड़ लिया.

मालिक और कर्मचारी ने महिला पर लात से मारा

दुकान के मालिक उमेद और उसके कर्मचारी महेंद्र ने महिला को बुरी तरह पीटा. जब महिला फर्श पर गिर गई तो मालिक ने उसपर लात से हमला कर दिया और उसकी छाती और पेट पर लात मारी. हालांकि आसपास जुटे लोगों ने उमेद को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह महिला को पीटता रहा. 

घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में महिला माफी मांगती हुई दिखाई दे रही है. उसने बताया कि उसने शराब खरीदने के लिए पैसे जुटाने के लिए साड़ियां चुराई थीं. जिस व्यक्ति ने उसे पैसे दिए थे, उसने सारी साड़ियां ले लीं. हमले के बाद उमेद ने 112 पर कॉल को पुलिस को चोरी की जानकारी दी.

पुलिस ने पिटाई की जानकारी नहीं होने का किया दावा

होयसला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और महिला को सिटी मार्केट पुलिस स्टेशन ले गई. मालिक ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और परप्पना अग्रहारा स्थित केंद्रीय कारागार में रखा गया है. उमेद ने दावा किया कि महिला ने कुल 61 साड़ियां चुराई हैं, जिसकी कीमत 91,500 रुपये है. पुलिस ने दावा किया कि उन्हें महिला के साथ हुई बर्बरता की जानकारी नहीं थी.

वहीं इस घटना के बाद गुरुवार (25 सितंबर, 2025) को कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ता दुकान के बाहर इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने कहा कि महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ मारपीट हुई है, लेकिन पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की है. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एस गिरीश ने बताया कि गुरुवार को हमले की जानकारी मिलते ही राम और महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट दिल्ली-NCR में पटाखों पर पूर्ण पाबंदी के पक्ष में नहीं, केंद्र सरकार से कहा- ग्रीन पटाखों की बिक्री को लेकर सभी पक्षों से करें चर्चा