Bengaluru Metro Fares: बेंगलुरु में मेट्रो का सफर अब महंगा हो गया है. टिकट दरों में 50 फीसदी तक का इजाफा कर दिया गया है. बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने किराया निर्धारण समिति की सिफारिश पर शनिवार को यह फैसला लिया और रविवार यानी आज (9 फरवरी) से बढ़ा हुआ किराया लागू हो गया.

BMRCL ने एक बयान जारी कर बताया है कि उसने भी ओला और उबर जैसी टैक्सी सेवाओं की तरह व्यस्त और कम व्यस्त घंटों के लिए अलग-अलग किराया दरें निर्धारित की हैं. इसके साथ ही न्यूनतम बैलेंस की राशि भी 80% बढ़ाई गई है.

शनिवार (8 फरवरी) तक बेंगलुरु मेट्रो का अधिकतम किराया 60 रुपए था जो अब 90 रुपए हो गया है. वहीं न्यूनतम बैलेंस 50 रुपए था, उसे भी 90 रुपए कर दिया गया है.

क्या हैं नई दरें?0 से 2 किलोमीटर: 10 रुपए2 से 4 किलोमीटर: 20 रुपए4 से 6 किलोमीटर: 30 रुपए6 से 8 किलोमीटर: 40 रुपए8 से 10 किलोमीटर: 50 रुपए10 से 12 किलोमीटर: 60 रुपए15 से 20 किलोमीटर: 70 रुपए20 से 25 किलोमीटर: 80 रुपए25 किलोमीटर से ज्यादा: 90 रुपएन्यूनतम बैलेंस राशि: 90 रुपए

स्मार्ट कार्ड पर कितनी छूट?BMRCL ने बताया है कि सभी रविवार और राष्ट्रीय छुट्टियों पर स्मार्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की दर से किराए में छूट रहेगी. स्मार्ट कार्ड पर व्यस्त घंटों के दौरान भी 5% की छूट मिलेगी. कम व्यस्त घंटों में स्मार्ट कार्ड के जरिए 10 फीसदी तक सस्ती टिकट मिल सकेगी.

कम व्यस्त घंटों की डिटेलBMRCL के मुताबिक कम व्यस्त घंटे सुबह मेट्रो सेवा शुरू होने के समय से सुबह 8 बजे तक, फिर दोपहर से शाम 4 बजे तक और रात 9 बजे से बंद होने तक माने गए हैं.

पिछले दिनों बसों के किराये में हुई थी बढ़ोतरीहाल ही में बेंगलुरु में सरकारी बसों में भी किराया वृद्धि की गई थी. बसों का किराया 15% बढ़ाया गया था. इस फैसले के ठीक बाद मेट्रो का किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया.

यह भी पढ़ें...

Air Force and Army Chief in Tejas: पहली बार दो सेनाओं के चीफ तेजस LCA में भरेंगे उड़ान, एयरफोर्स चीफ के साथ बैठेंगे आर्मी प्रमुख