कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस दिए जाने पर उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस सांसद इन दिनों वोट चोरी का आरोप लगाकर चुनाव आयोग पर हमलावर हैं.

Continues below advertisement

डीके शिवकुमार ने कहा, "वे नोटिस देने वाले कौन होते हैं? मैंने उन्हें नोटिस दिया है. हमारे पास नोटिस देने का अधिकार है. हमने चुनाव कानूनी तौर पर जीता है. लोकतंत्र में चुनाव कानूनी तौर पर होने चाहिए."

मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपने नोटिस में क्या कहा?

Continues below advertisement

कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर उनके वोट चोरी वाले बयान पर सबूत मांगे हैं. दरअसल, राहुल गांधी ने (7 अगस्त, 2025) को आरोप लगाया था कि महादेवपुरा विधानसभा सीट पर 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए हैं और एक महिला ने दो बार मतदान किया.

कांग्रेस नेता को रविवार को भेजे लेटर में मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि राहुल ने प्रेजेंटेशन में जो दस्तावेज और स्क्रीन शॉट दिखाए, वे चुनाव आयोग के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते. उन्होंने लिखा जांच में यह भी सामने आया है कि जिस महिला पर दो बार वोट डालने का आरोप लगाया गया, उसने खुद यह बात नकार दी है. चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी से कहा कि वे वह सभी दस्तावेज उपलब्ध कराएं, जिनके आधार पर उन्होंने ये आरोप लगाए हैं, ताकी विस्तृत जांच हो सके.

चुनाव आयोग पर हमलावर हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी ने रविवार को ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है. 

ये भी पढ़ें

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को लिखी चिट्ठी, दिया मीटिंग का समय; कांग्रेस ने क्या कहा?