बंगाल रोड रेज: मामला क्या है, क्यों हंगामा बरपा है, तीन दिन से आरोपी को क्यों नहीं पकड़ पा रही है पुलिस
Bengal Road Rage Case: मामले में अब पश्चिम बंगाल महिला आयोग के साथ CID भी एक्टिव हो गई है. दोनों टीमों के सदस्य पीड़ित के घर पर जाकर परिवारवालों से बात करेंगे. बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Bengal Road Rage Case: पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धवान जिले से सोमवार (25 फरवरी, 2025) को देर रात एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत युवकों ने 27 साल की महिला के साथ छेड़खानी की. छेड़खानी कर रहे युवकों से बचने की कोशिश कर रही महिला दुर्घटना का शिकार हो गई और उसकी मौत हो गई. हादसे का शिकार हुई महिला पेशे से इवेंट मैनेजर और डांसर थी, जो चंदन नगर से गया जा रही थी.
महिला की पहचान सुचंद्रा चट्टोपाध्याय के रूप में की गई है. मामले में पीड़ित परिवार का कहना है कि लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई तो वहीं पुलिस का कहना है कि मामला रोड रेज का है. यही कारण है कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
बिहार के गया जा रही थी सुचंद्रा
मामले में पुलिस का कहना है कि यह कोई छेड़खानी का मामला नहीं बल्कि रोड रेज का केस है. वहीं सुचंद्रा की कार में मौजूद ड्राइवर के मुताबिक, सुचिंद्रा के साथ छेड़खानी की गई थी. ड्राइवर का कहना था कि वह चंदन नगर से गया जा रहे थे. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के बाद आधा किलोमीटर भी नहीं चले होंगे कि एक सफेद कार ने बाईं ओर से टक्कर मारी. उन्होंने गाड़ी कार के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वैसा नहीं कर सके.
महिला के साथ गंदे इशारे कर रहे थे युवक
ड्राइवर बोला, “बाद में उन्होंने पुलिस स्टेशन के रास्ते पर गाड़ी मोड़ी तो सफेद कार ने फिर से टक्कर मारी और उनकी कार पलट गई, जिसमें सुचंद्रा की मौत हो गई.” ड्राइवर ने बताया कि अन्य तीन लोग पिछली सीट पर बैठे थे और सुचंद्रा आगे की सीट पर टक्कर मारने वाली कार में कम से कम पांच लोग बैठे थे, जो मैडम की ओर गंदे इशारे कर रहे थे.
क्या बोलीं मृतक महिला की मां?
मंगलवार शाम को इस केस में रिपोर्ट दर्ज होने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी. सुचिंद्रा के परिवार ने पुलिस के उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें पुलिस ने यह कहा था कि यह छेड़खानी नहीं बल्कि रोड रेज का मामला है. सुचिंद्रा की मां तनुश्री चट्टोपाध्याय ने मंगलवार (25 फरवरी. 2025) को मीडिया से कहा, संदिग्ध लोग कार को रोकने की कोशिश कर रहे थे ताकि वह उनकी बेटी का किडनैप कर सके. यहां तक की ड्राइवर राजदूत ने भी यही बयान दिया है. वह एक बुजुर्ग व्यक्ति है, जो कभी तेज गति से गाड़ी नहीं चलता है अगर बबलू यादव और उसके साथ ही दोषी नहीं है तो वह पहले ही क्यों भाग गए”
महिला आयोग और सीआईडी भी एक्टिव
मामले में अब पश्चिम बंगाल महिला आयोग भी एक्टिव हो गया है, जो सुचंद्रा चट्टोपाध्याय के घर जाकर कार चालक, रिश्तेदारों और उनके परिवार वालों के साथ बातचीत करने वाले हैं. इसी के साथ-साथ मामले की जांच के लिए सीआईडी की एक टीम भी कांकसां पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां घटना में शामिल दो कारों की जांच की जाएगी.
आरजी कर केस में महिला डॉक्टर की मां ने भी की बात
इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर की मां ने भी तनुश्री चट्टोपाध्याय से फोन पर बात की और कहा कि वह उनके साथ है और न्याय में साथ लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- Shashi Tharoor: शशि थरूर को कांग्रेस ने क्या दिया निर्देश, पार्टी छोड़ेंगे या नहीं ? ये रही अंदर की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























