नई दिल्ली: आप अगर किसी को अपना घर किराए पर दे रहे हैं या फिर किसी को नौकरी दे रहे हैं तो ऐसे व्यक्ति का आधार नंबर वेरिफेकशन करना जरूरी हो जाता है. आधार से जुड़ी सेवाएं देखने वाली UIDAI किसी का भी आधार नंबर वेरिफाई करने की सुविधा उपलब्ध कराती है.
UIDAI यह कह चुका है कि हर 12 वाला नंबर आधार नहीं होता है. कोई व्यक्ति नकली आधार बनवा सकता है लेकिन UIDAI की वेबसाइट पर आपको सही जानकारी मिल जाएगी. आधार नंबर वेरिफाई कराने का प्रोसेस काफी सरल और इसमें कोई शुल्क नहीं देना पड़ता.
ऐसे करें आधार वेरिफिकेशन सबसे पहले www.uidai.gov.in पर आपको जाना होगा. इसके बाद ‘My Aadhaar’ सेगमेंट के आधार सर्विसेज सेक्शफन में ‘वेरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करना होगा.
वेरिफाई आधार नंबर पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा उस पर अपना आधार नंबर और वहां मौजूद सिक्योररिटी कोड डालना है और ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करना है.
अगर आपने 12 डिजिट वाला जो नंबर डाला है वह आधार नंबर ही है और डिएक्टिवेट नहीं हुआ है तो आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्टेट्स वेबसाइट पर शो होगा. इसके साथ वेरिफकेशन प्रक्रिया के पूरा होने का मैसेज भी शो होगा.
आधार वेरिफिकेशन एम आधार ऐप से भी कर सकते हैं. यह भी प्रोसेस बहुत आसान है. आधार कार्ड में क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड होता है. इस कोड का इस्तेमाल वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है. इसके लिए मोबाइल ऐप mAadhaar में “QR कोड स्कैनर” खोलें और QR कोड को स्कैन करें। इसके बाद आधार कार्ड धारक की जानकारी स्क्रीन पर शो होने लगेगी.
यह भी पढ़ें: