अहमदाबाद: गुजरात में स्वाइन फ्लू के कारण आज पांच और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू के कारण 354 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक एच1एन1 विषाणु के कारण पांच और लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 174 नए मामले दर्ज किए गए.
बुधवार को इस रोग के कारण छह लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 133 नए मामले सामने आए थे. सरकार ने दावा किया है कि अब तक स्वाइन फ्लू के 3874 मरीजों का इलाज किया जा चुका है.