नई दिल्ली: दिल्ली सरकार का कहना है कि राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक इलाके की मुख्य सड़क के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया है. दुनिया भर से पर्यटक चांदनी चौक घूमने और खरीददारी के लिए आते हैं. सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चांदनी चौक का री-डेवलपमेंट किया गया है. 17 अप्रैल को सीएम अरविंद केजरीवाल इसका उद्घाटन करेंगे. री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चांदनी चौक को आधुनिक तरीके से विकसित किया गया है. खास बात यह है कि इस नई बनी सड़क पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक मोटराइज्ड व्हीकल्स के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि चांदनी चौक आने वाले लोगों को जाम समेत अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े.
सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चांदनी चौक एक ऐतिहासिक धरोहर है. इसकी मुख्य सड़क का पुर्नविकास किया गया है. इस पूरे इलाके को बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है. यह बहुत पुरानी जगह है और हम इस पुरानी ऐतिहासिक जगह की शोभा को वापस ला रहे हैं. हमें उम्मीद है कि चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दिल्ली आने वाले लोग चांदनी चौक को देखने के लिए भी आकर्षित होंगे.
दरअसल, ऐतिहासिक लालकिला को ध्यान में रखते हुए चांदनी चौक की मुख्य सड़क का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया था. यह सड़क लालकिला के ठीक सामने स्थित है. चांदनी चौक की जर्जर हालात की वजह से यहां आने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और लालकिला देखने आने वाले पर्यटक भीड़ और जाम की वजह से दुनिया भर में भारत की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था. इसी के चलते दिल्ली सरकार ने लालकिला से फतेहपुरी मस्जिद तक चांदनी चौक के री-डेवलपमेंट का काम शुरू किया.
चांदनी चौक री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की विशेषताएं-
- प्रोजेक्ट डिजाइन प्लान के मुताबिक सड़क के सेंट्रल मध्य की चौड़ाई 3.5 मीटर है. सड़क के कैरिजवे की चौड़ाई 5.5 मीटर है. नाॅन मोटराइज्ड व्हीकल्स के लिए सड़क के दोनों तरफ 5 से 10 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया गया है.
- उत्तर दिशा की तरफ कैरिजवे 5.5 मीटर चौड़ा है और फुटपाथ 5 से 10 मीटर चौड़ा बनाया गया है.
- दक्षिण दिशा की तरफ कैरिजवे 5.5 मीटर चौड़ा है और फुटपाथ 5.5 से 11.5 मीटर चौड़ा है. साथ ही सड़क के दोनों तरफ 2.5 मीटर का फुटपाथ भी है.
- स्ट्रीट लाइट आदि को विद्युत आपूर्ति के लिए 18 ट्रांसफार्मर पहले से ही लगे हुए हैं. बुजुर्गों की सुविधा के लिए फ्री इलेक्ट्रिक व्हीकल भी चलाया जाएगा.
- यह सड़क लालकिला से फतेहपुरी मस्जिद तक विकसित की गई है.
- इस पूरे प्रोजेक्ट पर 99 करोड़ रुपये खर्च किया गया है. एक दिसंबर 2018 को प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ था और 31 मार्च 2020 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. कोविड-19 के कारण इसे पूरा करने में एक साल की देरी हुई है.
- पुनर्विकास के दौरान पुरानी पाइप लाइनों को पानी के कनेक्शन के लिए नए सीवरेज से बदल दिया गया है, जबकि मौजूदा सीवरेज नेटवर्क को आंतरिक सतह को साफ और रिले करके बहाल किया गया है.
- सड़क के फायर हाइड्रेंट के लिए एक समर्पित जल लाइन बिछाई गई है, ताकि सड़क के दोनों ओर बहुत भीड़ भाड़ वाले और दुर्गम बाजारों के अंदर आग के खतरों को कम किया जा सके.
- इसमें स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया गया है और प्लास्टिक या कचरे के साथ नालियों के अवरुद्ध होने से बचने के लिए दोनों ओर तश्तरी जल निकासी के साथ पूरे खंड में ढलान पर विशेष बल दिया गया है.
- चांदनी चौक को स्ट्रीट फूड का हब मानते हुए पूरे खंड में आइजीएल की गैस पाइपलाइन बिछाई गई है, ताकि इन फूड ज्वॉइंट्स में सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत किया जा सके.
- अदालतों की न्यायिक घोषणाओं के कारण हॉकिंग के लिए निषिद्ध क्षेत्र में वेंडिंग जोन की कोई योजना नहीं है.
- प्रोजेक्ट में पर्यटकों की सुविधाओं का खासा ख्याल रखा गया है. खूबसूरती के लिए ग्रेनाइट की टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है.
- चांदनी चौक आने वाले लोगों को बैठने के लिए सड़क के दोनों तरफ जगह-जगह व्यवस्था की गई है.
- सुबह 9 से रात 9 बजे समान्य वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा, लेकिन इमरजेंसी वाहनों को छूट रहेगी.
- चांदनी चौक के पुर्ननिर्माण के दौरान विकलांगों की सहूलियत का भी ख्याल रखा गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, एक्शन प्लान पर होगी समीक्षा