Beating The Retreat Ceremony: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन हुआ. इस दौरान भारतीय जवानों का उत्साह देखने लायक था. वाघा बॉर्डर पर राष्ट्रप्रेम और भारत का शौर्य देखने को मिला. भारत माता की जय, वंदे मातरम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा. दर्शकदीर्धा में मौजूद लोगों ने भी भारतीय जवानों के सुर में सुर मिलाया और नारे लगाए.


इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की. भारतीय सैनिकों ने शनिवार को अपने पाकिस्तानी समकक्षों को उनके देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी थी और पंजाब और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाई का आदान-प्रदान किया था. पाकिस्तान रेंजर्स ने अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ के जवानों को मिठाई भेंट की थी. भारतीय पक्ष ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें मिठाई भेंट की. अधिकारियों ने कहा कि दोनों ओर के सुरक्षा कर्मियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाए.