नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बारापुला कॉरिडोर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर के शुरू हो जाने से सराय काले खां और एम्स के बीच यात्रा समय 20 मिनट तक कम होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस प्रोजेक्ट से पर्यावरण को होने वाले फायदे के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि यात्रा में समय कम लगने से प्रदूषण भी कम होगा. केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार ने किसी भी बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों से पिछले तीन साल में अधिक काम किया है.

इस परियोजना का विचार दक्षिण पूर्व कॉरिडोर के तौर पर किया गया था. इस प्रोजेक्ट का मकसद रिंग रोड एरिया में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एक नए वैकल्पिक मार्ग का ऑलटरनेटिव देना था. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में लोग आसानी से डॉक्यमेंट बना सके इसके लिए नए नियम बना रही है.

नए नियमों के तहत डॉक्यमेंट या किसी प्रकार का लाइसेंस लेना बहुत आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य चीजों का सुगम बनाना है. एक बयान के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की लागत 530 करोड़ है और तीन साल के अंदर इस लागत राशि को वसूल लिया जाएगा.