Noida Murder CCTV: नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के "लॉस्ट लेमन" बार मे बृजेश राय की पीट पीट कर हत्या करने की सीसीटीवी तस्वीरें हैरान और परेशान करने वाली है. सीसीटीवी की तस्वीरों में दिख रहा है कि बृजेश और उसके दोस्त एक एक करके "लॉस्ट लेमन" से बाहर निकल रहे है. काले रंग की शर्ट और हरे से रंग की पैंट पहने बृजेश गैलरी में एक तरफ खड़े है. उनके दोस्त भी बड़ी सभ्यता से बार के स्टाफ से बातचीत कर रहे है. 

तभी वीडियो के करीब 2 मिनट 60 सेकंड पर बृजेश भीड़ से थोड़ा दूर खड़े होकर लॉस्ट लेमन के स्टाफ की तरफ मोबाइल से वीडियो बनाने लगते है. मोबाइल की फ़्लैश लाइट भी जलती हुई नजर आ रही है. तभी लॉस्ट लेमन का स्टाफ बृजेश की तरफ बढ़ता है और उसके मोबाइल पर हाथ मारता है. बृजेश स्टाफ को पीछे धकेलता हैं और फिर "लॉस्ट लेमन" का स्टाफ और बाउंसर बृजेश पर टूट पड़ते है. वीडियो में एक नीला जैकेट पहना शख्स बृजेश के मुंह पर मुक्का मारता है. जिसके बाद "लॉस्ट लेमन" के ये गुंडे बृजेश को नीचे गिराकर उसे लात घूसों से पीटने लगते है.

पुलिस ने 8 लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया है

सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि बृजेश और दोस्तो ने "लॉस्ट लेमन" के स्टाफ पर हाथ नही छोड़ा था बल्कि बार के गुंडो ने ही पेमेंट को लेकर हुई कहसुनी के बाद बृजेश की जमकर पिटाई कर दी थी और उसी के चलते उसकी मौत हुई. हालांकि इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अब नोएडा पुलिस के लिए नौवा आरोपी रहस्य बना हुआ है. 

9वां शख्स बना हुआ है रहस्य

इस सीसीटीवी में ब्रिजेश के पास खड़ा 9वां शख्स जिसने सफेद शर्ट और नीली जीन्स में नजर आ रहा है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सफेज शर्ट पहने शख्स बृजेश के ऊपर लातों से हमला कर देता है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि ये शख्स बृजेश के ऊपर हमला क्यो कर रहा था. बार के बाउंसर और स्टाफ को कस्टमर पर हमला करने का हक किंसने दिया. इस मामले में " लॉस्ट लेमन" के मालिक की कोई जवाबदेही नही है.

ये भी पढ़ें:

IRCTC Tour Package: मई में है घूमने की प्लानिंग, रेलवे दे रहा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मौका, जानें पैकेज डिटेल्स

SSY: बिटिया को 21 साल में बनाना चाहते हैं लखपति तो इस स्कीम में करें निवेश, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे