अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता कन्नड़ लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता बानू मुश्ताक ने नीतीश कुमार के मुस्लिम महिला चिकित्सक का नकाब हटाने के कृत्य की शुक्रवार (19 दिसंबर) को कड़ी निंदा की और इसे अशोभनीय करार दिया है. पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में आयुष विभाग के चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिये जाने के एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने डॉ. नुसरत परवीन का नकाब हटा दिया था.   

Continues below advertisement

बानू मुश्ताक ने पुणे पुस्तक महोत्सव से इतर पुणे साहित्य महोत्सव में कहा कि नारीवादी दृष्टिकोण से इस्लाम में ऐसा कोई धार्मिक आदेश नहीं है, जो महिलाओं को अपना चेहरा ढकने के लिए बाध्य करता हो. उन्होंने कहा, 'ऐसी प्रथाएं इस्लामी नहीं बल्कि सांस्कृतिक हैं. कुरान और हदीस का अध्ययन करते समय मुझे ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला, जिसमें महिलाओं को अपना चेहरा ढकने के लिए कहा गया हो. कुछ क्षेत्रों में महिलाएं आंखों को छोड़कर अपना पूरा चेहरा ढकती हैं, लेकिन यह एक सांस्कृतिक प्रथा है, धार्मिक आदेश नहीं.'

नीतीश कुमार को लेकर क्या बोलीं बानू मुश्ताक?

Continues below advertisement

मुश्ताक ने महिलाओं को चेहरा ढकने के लिए बाध्य करने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आचरण दोनों की निंदा करते हुए कहा कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में व्यक्तिगत आस्था का लोकतांत्रिक मूल्यों से टकराव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'एक धर्मनिरपेक्ष देश में रहते हुए, एक मुस्लिम महिला होने के नाते, मेरा मानना ​​है कि मेरी व्यक्तिगत आस्था का लोकतांत्रिक सिद्धांतों से टकराव नहीं होना चाहिए. इतनी सावधानी बरतनी चाहिए. चेहरा ढकने से दूसरों में आशंका पैदा हो सकती है. चेहरा व्यक्ति की पहचान है. इसे ढकने का कोई धार्मिक आदेश नहीं है, फिर भी ऐसा किया जा रहा है.'

महिला का नकाब उतारना अनुचित: मुश्ताक

मुश्ताक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र सौंपते समय प्राप्तकर्ता की पहचान सत्यापित करना चाहते होंगे, लेकिन उनका यह कृत्य अनुचित था. उन्होंने जोर देकर कहा, 'हो सकता है कि उन्हें यह सत्यापित करने का अधिकार रहा हो कि नियुक्ति पत्र सही व्यक्ति को दिया जा रहा है या नहीं, लेकिन इससे महिला का नकाब उतारना उचित नहीं ठहराया जा सकता. मैं इस कृत्य की निंदा करती हूं. मुख्यमंत्री पद पर आसीन निर्वाचित जनप्रतिनिधि से ऐसी अपेक्षा नहीं की जाती. उन्होंने गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों और अपने संवैधानिक कर्तव्य का पालन नहीं किया.'

ये भी पढ़ें

फाइटर जेट, मिसाइलें और गोला-बारूद..., किसके पास कितना हथियारों का जखीरा? जानें बांग्लादेश के मुकाबले कितनी मजबूत है भारतीय सेना