आप बैंक के कामकाज अभी निपटा लें क्योकि सरकारी बैंक एक महीने में कई दिन बंद रहेंगे. इसलिए आप बैंक से जुड़े सभी काम जल्द से जल्द पूरे कर लें. दरअसल मार्च में करीब 13 दिनों के लिए सभी सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं त्योहारों के अलावा बैंकौं में दो दिन स्ट्राइक रहेगी. नरेंद्र मोदी सरकार के आम बजट में तीन सरकारी बैंकों के निजीकरण के ऐलान रोलबैक से नाराज बैंक यूनियन ने हड़ताल का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के समय इस बात की घोषणा की थी कि आईडीबीआई समेत दो और सरकारी बैंकों का निजीकरण किया जायेगा. तभी से बैंक कर्मचारी यूनियन विरोध कर रही है.

कब-कब बंद रहेंगी सरकारी बैंक? :

5 मार्च- चापचर कुट के चलते मिजोरम में बैंकों में अवकाश रहा

7 मार्च- रविवार

11 मार्च- महाशिवरात्रि के चलते बंद रहेंगे बैंक

13 मार्च- सेकंड सैटर्डे

14 मार्च- रविवार

15,16 मार्च- बैंक हड़ताल

21 मार्च- रविवार

22 मार्च- बिहार दिवस के चलते बंद रहेंगे बैंक

27 मार्च-  चौथा शनिवार

28 मार्च- रविवार

29, 30 मार्च- होली का त्योहार

दरअसल, नौ बैंक यूनियन के केंद्रीय संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हड़ताल का फैसला किया है. इस हड़ताल की वजह से सरकारी बैंकों का कामकाज काफी प्रभावित होगा. ऐसे में सभी लोगों को बैंक का अपना जरूरी काम 13 मार्च से पहले ही निपटाना पड़ेगा. वहीं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कामकाज पर भी इस हड़ताल का असर देखने को मिलेगा. बैंक ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है.

इसे भी पढ़ेंः

BJP संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी, इस बार बंगाल में जीत सुनिश्चित है- सूत्र

महिला दिवस पर शानदार पहल, समाज में पेश की नई मिसाल