बागपत से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में कुछ लोग आपस में लड़ते दिख रहे हैं. ये वीडियो जितना परेशान कर देने वाला है उतना ही मजेदार भी. मजेदार इसलिए क्योंकि ये लड़ाई चाट को लेकर हुई है साथ ही इस लड़ाई में शामिल एक व्यक्ति का हेयरस्टाइल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. बताया जा रहा है कि इन लोगों के बीच लड़ाई इतनी बड़ गई कि गिरफ्तारी की गई.

दरअसल, ये लड़ाई तब शुरू हुई जब एक चाट दुकानदार ने दूसरे चाट दुकानदार पर खड़े ग्राहक को अपनी दुकान पर बुला लिया. जिसके बाद देखते ही देखते दुकानदारो में हाथापाई शुरू हो गई. वहीं, झगड़े के मुख्य भूमिका निभाने वाले चाचा सोशल मीडिया पर हीरो बने हुए है. इसका कारण उनका हेयरस्टाइल है. यूजर्स उनके हेयरस्टाइल को साइंटिस्ट अलबर्ट आइंस्टीन से तुलना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने मीम बनाने शुरू कर दिये. वीडियो में इस लड़ाई को 90 के दशक की फिल्मों की तरह दिखाया गया. वहीं, एक यूजर ने तो 90 के दशक फिल्म का म्यूजिक भी लगा दिया और वीडियो और मजेदार हो गया. वीडियो को देख लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. यूजर्स वीडियो में म्यूजिक बदल-बदल कर इसका आनंद उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें. कजिन की शादी में Aishwarya Rai ने लाल लहंगे में ढाया कहर, पति Abhishek और बेटी Aaradhya भी हुए शामिल बिग बॉस जीतने के बाद Rubina Dilaik का घर पर हुआ ग्रैंड वेलकम, फूलों और हैंगिंग लाइट्स से सजाया गया घर, देखें Video