Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विदेश यात्रा के बाद मध्य प्रदेश के छतरपुर लौट आए हैं. उन्होंने हाल ही में इटावा में हुई कथावाचक के साथ घटना पर प्रतिक्रिया दी. धीरेंद्र शास्त्री ने घटना की आलोचना करते हुए इसके लिए नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. इस पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ कथावाचक 50 लाख रुपए लेते हैं. हर कोई उन्हें नहीं बुला सकता. धीरेंद्र शास्त्री ने इसका करारा जवाब दिया है.
'आज तक' की एक खबर के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा, ''हमें बोलने से ज्यादा सहना पड़ता है. यह जीवन बहुत ही ज्यादा कठिनाओं से भरा है. इसमें चुनौतियां भी हैं. हमारे ऊपर टिप्पणी करने वालों की रोटी पच रही है और भगवान करें कि उनकी रोटी पचती रहे. हम तो सनातन के लिए जिएंगे और सनातन के लिए मरेंगे.''
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर क्या बोले थे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने इटावा में हुई घटना का जिक्र करते हुए था कि कई कथावाचक 50 लाख रुपए लेते हैं. हर किसी की हैसियत नहीं कि वे धीरेंद्र शास्त्री को अपने घर बुला लें. कई कथावाचक अंडर टेबल लेते हैं. दरअसल इटावा में एक कथावाचक की पिटाई कर दी गई थी. आरोप था कि उसने अपनी जाति छिपाई थी और खुद को ब्रह्मण बताया था. इसी मामले के बाद अखिलेश यादव ने उस कथावाचक को बुलाकर सम्मान किया था.
धीरेंद्र शास्त्री कैंसर का एक अस्पताल बनवाने वाले हैं. उन्होंने इसको लेकर कहा, ''मेरा 4 जुलाई को जन्मदिन पर है. इस मौके पर मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि उपहार के तौर पर अस्पताल के लिए एक-एक ईंट दान करें. इस अस्पताल से बुंदेलखंड का कल्याण होगा.''
बता दें कि इटावा की घटना के बाद काफी राजनीति हुई थी. इटावा में कई लोग प्रदर्शन करने भी पहुंचे थे. इस दौरान तोड़फोड़ की घटना भी हुई. पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज की थी.