Mumbai News: संजय गांधी नेशनल पार्क में एक तेंदुए का बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया. ड्यूटी पर तैनात गार्ड की नजर उसपर पड़ी और उसने वन विभाग को सूचित किया. नेशनल पार्क RFO विजय भारब्दे ने बताया कि 10 अक्टूबर की सुबह फिल्म सिटी के पास एक तेंदुए का बच्चा अपनी मां से बिछड़ कर भटक गया था. कुत्तों के भौंकने की आवाज से जब गार्ड ने वहां देखा तो वन विभाग को सूचित किया और फिर टीम ने वहां पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में लिया.
विजय भारब्दे ने बताया कि बच्चे को पहले खाना दिया गया और फिर उसका मेडिकल कराया गया, लेकिन जो सबसे जरूरी और चुनौती पूर्ण था वो था बच्चे को उसकी मां से मिलाना. इसके लिए उसी जगह, जहां बच्चा मिला था उसके पास जंगल में पिंजरा लगाया गया और उसमें बच्चे को रख दिया गया. फिर 100 फुट की दूरी से उस पर चुपचाप लगातार नजर रखी गई, क्योंकि कुत्ते और बंदरों का खतरा बना हुआ था.
वन विभाग ने बच्चे को बिछड़ी मां से मिलाया
इस बीच बारिश भी हो रही थी इसलिए पिंजरे के ऊपर प्लास्टिक का शेड भी लगाना पड़ा, क्योंकि बारिश में तेंदुए के बच्चे की तबीयत खराब हो सकती थी. बहरहाल 12 तारीख की सुबह मादा तेंदुआ अपने बच्चे को ढूंढते हुए वहां आई. मादा तेंदुए को देखते ही दूर बैठे गार्ड ने पिंजरे का दरवाजा खोल दिया, जिसके बाद मां ने बच्चे को दुलार किया और पुचकारा. इस तरह से एक मां अपने बिछड़े बच्चे से मिली. थोड़ी देर के बाद वह अपने बच्चे को लेकर जंगल में चली गई.
नेशनल पार्क RFO विजय भारब्दे ने बताया कि वन विभाग ने वहां कैमरा लगा रखा था, इसलिए मां और बच्चे के इस मिलन का भावुक पल कैमरे में कैद हो गया. भारब्दे के मुताबिक वन विभाग के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि थी.
यह भी पढ़ें:सेना के अस्पताल का कमाल, 15 साल के बच्चे का बिना सर्जरी के हार्ट में किया वॉल्व रिप्लेसमेंट