नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट ने अपना हमसफर चुन लिया है. बबीता फोगाट भारतीय पहलवान विवेक सुहाग से शादी करने जा रही हैं. इस बात की पुष्टि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा करते हुए की है. बता दें कि झज्जर जिले के गांव मातनहेल निवासी विवेक सुहाग का परिवार नजफगढ़ में रहता है. यह रिश्ता बबीता के पिता महाबीर पहलवान और चाचा सज्जन बलाली ने पक्का किया है. शादी के डेट के बारे में जो जानकारी है उसके मुताबिक दोनों नवंबर के अंत में या दिसंबर के पहले सप्ताह में शादी के बंधन में बंधेंगे.
कौन हैं बबीता फोगाट
बबीता फोगाट हरियाणा के भिवानी जिले में रहने वाली भारतीय महिला पहलवान हैं. स्काटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स 2014 में भारतीय महिला पहलवान बबीता कुमारी ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडा की ब्रितानी लाबेरदूरे को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था.
वहीं साल 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में वह गोल्ड मेडल से चूक गईं. गोल्ड कोस्ट में खेले गए 53 किलो महिला कुश्ती स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में बबीता ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इससे पहले बबीता ने 2010 दिल्ली खेलों में रजत पदक जीता था. इनके और इनकी बहन गीता फोगाट के ऊपर हाल में ही एक फिल्म बनी थी जिसका नाम दंगल था और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपर-हिट रही थी. बबीता फोगाट ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई एमडीयू रोहतक हरियाणा से की है. बबीता को राज्य का नाम रोशन करने के लिए सरकार ने 2013 में हरियाणा पुलिस में एसआई बनाया था. इस समय बबीता मधुबन में तैनात हैं.