Baba Ramdev News: योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने अपनी कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के दौरान कुछ ऐसा कहा जिस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. पतंजलि के शरबत का प्रचार करने के दौरान उन्होंने कहा कि गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक के नाम पर ठंडा मतलब टॉयलेट क्लीनर पीते रहते हैं.

'मदरसे, मस्जिद और इस्लाम का बढ़ता है वर्चस्व'

योग गुरु रामदेव ने देश के चर्चित शरबत ब्रांड को मदरसा और इस्लाम से जोड़ दिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "एक वह शरबत है, जिसे पीने से मदरसे, मस्जिद और इस्लाम का वर्चस्व बढ़ता है. एक और शरबत है, जिसे पीने से पतंजलि गुरुकुलम्, आचार्यकुलम्, विश्वविद्यालय, भारतीय शिक्षा बोर्ड और सनातन धर्म का गौरव बढ़ता है. अंततः यह व्यापार नहीं, वसुधैव कुटुम्बकम्— विश्व परिवार का सपना साकार करने का माध्यम है. किसी से घृणा नहीं, परिणाम तो यही है." 

यूजर्स बोले- गन्ने का जूस पी लेंगे

सोशल मीडिया पर कई लोग बाबा रामदेव के पक्ष में तो कई उनके खिलाफ उतर आए हैं. बाबा रामेदव जिस ने जिस शरबत कंपनी पर निशाना साधा उसके जिक्र करते हुए एक यूजर ने कहा, "वह शरबत गालिब की शायरी की तरह है, जो हमें माता-पिता से विरासत में मिला है. इसे पीते रहिए और पिलाते रहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जिस शरबत के पीने से देश में आतंकवाद, अवैध घुसपैठ, जिहादियों की संख्या में बढ़ोतरी हो उस शरबत से तो गन्ने का रस पीना लाख गुना अच्छा है."

बाबा रामदेव के बयान पर कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.देवबंद के प्रमुख उलेमा व जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने बाबा रामदेव के बयान को गैर-जिम्मेदाराना और नफरत फैलाने वाला करार दिया. यह पहली बार नहीं है जब योग गुरु रामदेव के बयान पर विवाद हो रहा है. इससे पहले मई 2021 में उन्होंनो आधुनिक दवाओं पर विवादित बयान दिया था.

ये भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद हिंसा मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका में मांग- 'दंगों पर ममता सरकार दे जवाब, हो SIT जांच'