भोपाल: योग गुरू बाबा रामदेव ने झारखंड के पाकुड़ जिले में दो दिन पहले सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विरोध में किसी के ऊपर इस तरह से हमला करके पिटाई करना अशोभनीय है. स्वामी अग्निवेश पर भीड़ द्वारा किये गये हमले के संबंध में पूछे गये एक सवाल पर रामदेव ने कहा, किसी के विचारों से असहमति होना यह लोकतांत्रिक तरीका है. लोकतंत्र में हमें एक तरफ मौलिक अधिकार दिये गये हैं, वैचारिक स्वाधीनता दी गई है और स्वामी अग्निवेश जी के पास भी संवैधानिक और मौलिक अधिकार हैं. विरोध करने वाले के भी संवैधानिक एवं मौलिक अधिकार हैं, वे कर सकते हैं.


रामदेव ने कहा, विरोध में किसी के ऊपर इस तरह से हमला करना, आक्रमण करना, पिटाई करना यह अशोभनीय है. बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 400 किलोमीटर दूर पाकुड़ जिले में कथित तौर पर बीजेपी, भारतीय जनता युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट की थी और उनके कपड़े फाड़ दिये थे.


स्वामी अग्निवेश लिट्टीपाड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल होने पाकुड़ गये थे, जहां उन्होंने कथित तौर पर गोमांस खाने का समर्थन किया था जिससे लोग उनके खिलाफ भड़क गये थे. बाद में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.


मध्य प्रदेश में हाल ही में कुछ बाबाओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिये जाने पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा, स्वामी रामदेव ऐसे सन्यासी हैं, जिन्हें न मंत्री, न ही मुख्यमंत्री बनना है. बाबा रामदेव भोपाल से सटे मंडीदीप में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे.