Atiq Ashraf Murder Case: अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की खोज अभी जारी है. एक हफ्ते के भीतर ही शाइस्ता के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया और पति अतीक अहमद की सरेआम हत्या हो गई. इस बीच उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही शाइस्ता परवीन को यूपी पुलिस लगातार तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज से लगे कौशांबी में पुलिस ने शाइस्ता को पकड़ने के लिए गंगा नदी से लगे इलाकों में कॉम्बिंग की हुई है.
दरअसल, पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक गंगा से लगे हुए इलाकों में शाइस्ता हो सकती है. पुलिस ने शक के आधार पर कछार इलाके के कई गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इनपुट मिलने के बाद ड्रोन सर्विलांस समेत मॉडल मोस्ट टेक्निक के साथ व्हीकल गंगा से सटे हुए इलाके में एक्टिव हो गए. शाम 6:30 बजे तकरीबन 250 पुलिसबल कछारी गांव और आस पास के जंगल और सुनसान इलाकों में सर्च करते रहे.
गांव के हर घर में लगा था ताला
प्रयागराज के नजदीक कौशांबी इलाके में पुलिस शाइस्ता परवीन की खोज में लगी है. कल 200 से 250 पुलिसकर्मी गंगा के तट से लगे श्रावस्ती के कक्षार इलाके में पहुंचे गांव में जा जाकर ड्रोन के जरिए शाइस्ता को खोजा गया. खास बात यह है कि इस पूरे गांव के घरों में ताला लगा हुआ है. गांव में सिर्फ बच्चे दिखाई दे रहे हैं. साफ है कल पुलिस की खोजबीन के बाद लोग घरों में ताला लगा कर निकल गए हैं.
शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम
अतीक अहमद गैंग आईएस 227 की इनामी सदस्य शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. शाइस्ता पर यूपी पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा हुआ है. वह फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस की लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड है.
ये भी पढ़ें: