जम्मू: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले के पर्गवाल इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया. इसके जवाबी कार्रवाई में भारतीय सुरक्षा बलों ने तीन पाक रेंजर्स को मार गिराया. बता दें कि इस सप्ताह भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर फ्लैग मीटिंग की और सीमा पर शांति बहाल करने पर राजी हुए थे.
जम्मू जिले के पर्गवाल इलाके में पाकिस्तानी रेंजर्स ने की गोलाबारी
दो दिनों में पाकिस्तान की ओर से दूसरी बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है. अधिकारी ने बताया, ‘‘दो बजकर 50 मिनट के करीब पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के जम्मू जिले के पर्गवाल इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के करीब गोलीबारी की. इसका बीएसएफ जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तानी रेंजरों पर जबावी गोलीबारी. जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के करीब सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने शुक्रवार को घात लगाकर गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ के जवान केके अप्पा गंभीर रूप से घायल हो गए थे.