अगरतला/कोहिमा/शिलांग: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था.


एग्जिट पोल की मानें तो इन तीनों राज्यों में इस बार बीजेपी एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी. दो एग्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में बीजेपी सत्तासीन होगी जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है.


चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे.


इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी न किसी कारण से तीनों में 59-59 सीटों पर ही मतदान हुआ.