Assembly Elections in North East: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. इसके साथ ही अब तीनों राज्यों पर सभी की नजरें भी टिक गई हैं. विधानसभा चुनावों को लेकर तीनों ही राज्य 2023 में मेन फोकस में रहने वाले हैं. तारीखों को लेकर तो आपने जान ही लिया है अब आपको बताते हैं तीनों राज्यों की फिलहाल राजनीतिक तस्वीर क्या है और यह किस तरह बदल सकती है. जानें क्या हैं यहां के समीकरण-


सबसे पहले तो आपको बता दें कि नागालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, मेघालय विधानसभा का 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है. त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के साथ सत्ता में है तो वहीं मेघालय और नागालैंड में गठबंधन के भरोसे बीजेपी की सरकार चल रही है. तीनों ही राज्यों में 60-60 सदस्यीय विधानसभा सीटें हैं. 


त्रिपुरा


त्रिपुरा की राजनीति नागालैंड और मेघालय से ज्यादा सुलझी हुई है क्योंकि यहां बहुमत की सरकार है. 2018 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 2018 में बीजेपी ने यहां पहली बार अपनी सरकार बनाई थी और दो दशक से भी ज्यादा समय सत्ता पर काबिज रही मुख्य विपक्षी पार्टी लेफ्ट को शासन से बुरी तरह से बेदखल कर दिया था. इससे पहले 25 सालों तक लेफ्ट का ही शासन रहा था. इससे यह भी माना जा रहा है कि इस बार लेफ्ट यहां बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकती है. 



  • अभी BJP की सरकार

  • 2018 में पहली बार सत्ता में

  • मई 2022 में CM बदला

  • लेफ्ट मुख्य विपक्षी पार्टी

  • 25 साल लेफ्ट का शासन


मेघालय


मेघालय की बात करें तो यहां 2018 में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और बीजेपी ने हाथ मिलाया था और गठबंधन की सरकार बनाई थी. यही कारण है कि इस बार बीजेपी को डर सता रहा है कि कहीं यह साथ टूट न जाए. फिलहाल यहां एनडीए की सरकार है. मेघालय में 9 साल कांग्रेस का राज रहा. 2018 में कांग्रेस एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी लेकिन सत्ता पर काबिज नहीं हो सकी. यहां चुनाव से पहले भी एनपीपी और बीजेपी के बीच दरारें दिखनी शुरू हो गई हैं. हाल ही में दो विधायक एनपीपी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब देखना होगा कि कहीं इस दरार का फायदा कांग्रेस तो नहीं उठाएगी. 



  • अभी NDA की सरकार

  • NPP के कॉनराड संगमा सीएम

  • 2018 में BJP-NPP गठजोड़ जीता

  • TMC में गए 12 कांग्रेस MLA

  • 9 साल कांग्रेस का राज रहा


नागालैंड


नागालैंड की राजनीति में इस वक्त नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी (BJP) साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. ठीक 2018 विधानसभा चुनाव से पहले नागालैंड में सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट दो टुकड़ों में बट गई थी और बागियों ने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) बनाई थी. दोनों ने ही साथ मिलकर चुनाव लड़ा था इस बार भी दोनों ने साथ चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. एनडीपीपी को 17 तो बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिली थी. 



  • NDPP के नेफियू रियो सीएम

  • NDA की सहयोगी पार्टी NDPP

  • 2017 में NDPP का उदय

  • NPF-कांग्रेस गठजोड़ की चर्चा

  • 15 साल NPF शासन रहा


ये भी पढ़ें: Assembly Election 2023 Date: त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में इस वक्त कितनी सीटें किसके पास? आसान भाषा में समझिए समीकरण