Security Forces Recover 3.6 kg of Explosives in Manipur: भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने मंगलवार (24 दिसंबर 2024) को चुराचांदपुर जिले में इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर और अन्य सामान बरामद किया. बताया जा रहा है कि उग्रवादी बड़े धमाके की तैयारी में थे.

Continues below advertisement

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के लीसांग गांव में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की मौजूदगी की विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान टीम को इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य सामान मिला. भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी.

इससे पहले भी मिली थी बड़ी कामयाबी

Continues below advertisement

इससे पहले भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस ने एक तलाशी अभियान शुरू किया और कई स्थानों से 21.5 किलोग्राम वजन के पांच इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए. पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी ने मंगलवार को इसकी सूचना दी थी.

विस्फोटक की बरामदगी में इन्होंने निभाई अहम भूमिका

यह अभियान मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले के मफिटेल रिज के सामान्य क्षेत्र में विस्फोटकों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था. जानकारी के अनुसार, सेना के विस्फोटक खोजी कुत्ते ईवा और बम निरोधक दस्ते ने इन आईईडी का पता लगाने और उन्हें बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

केराओ खुनौ इलाके से हुई थी हथियारों की बरामदगी

बता दें कि पिछले दो महीने में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले के केराओ खुनौ में छापेमारी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद के साथ कुछ इंटरनेट डिवाइस जब्त किए थे. मणिपुर पुलिस के अनुसार, केराओ खुनौ से टीम ने जो सामान जब्त किया था, उसमें एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना, एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और करीब 20 मीटर एफटीपी केबल भी शामिल था. भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने एक्स पर इससे जुड़ी तस्वीर भी शेयर की थी.

ये भी पढ़ें

Pushpa-2 Screening Stampede Case: 'महिला की मौत की खबर दूसरे दिन मिली', 4 घंटे की पूछताछ में अल्लू अर्जुन ने क्या-क्या खुलासे किए