Assam Man Beheads Wife: असम के चिरांग जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसका कटा हुआ सिर लेकर पुलिस के पास पहुंच गया. घटना शनिवार (19 अप्रैल,2025 ) शाम को उत्तरी बल्लामगुड़ी इलाके में हुई.
पुलिस के अनुसार,आरोपी व्यक्ति ने अपनी पत्नी बाजंती का सिर कलम करने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया और कटे हुए सिर को साइकिल पर एक टोकरी में रखकर खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस को सौंपा पत्नी का कटा हुआ सिरचिरांग के पुलिस अधीक्षक अक्षत गर्ग ने बताया कि आरोपी की पहचान ब्रिटेश हाजोंग के रूप में हुई है. उसने अपनी 50 वर्षीय पत्नी बैजयंती हाजोंग की हत्या की. वारदात के बाद वह बल्लामगुड़ी पुलिस पेट्रोलिंग पॉइंट पर खुद चलकर गया और पुलिस को पत्नी का कटा हुआ सिर सौंप दिया. हत्या के समय आरोपी की बेटियां भी घर पर मौजूद थीं. एक जांच अधिकारी ने बताया कि बेटियों के बयान दर्ज किए जाएंगे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
अक्सर पत्नी से करता था झगड़ापरिवार के एक सदस्य ने बताया कि आरोपी अक्सर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी से पत्नी का सिर काट दिया. अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे की मंशा का अभी तक पता नहीं चला है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी को बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्जपुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वह उत्तर बल्लामगुड़ी क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है. चिरांग की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रश्मिरेखा शर्मा ने कहा, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फोरेंसिक विशेषज्ञों ने साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. जांच जारी है."