असम के तिनसुकिया जिले में शुक्रवार (17 अक्टूबर) की सुबह काकोपथार इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के कैंप पर अटैक कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी की, जिससे सेना के तीन जवान घायल हो गए. हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. इस अटैक की वजह से ज्यादा नुकसान भी नहीं हुआ है. आतंकियों ने चलती हुई गाड़ी पर से गोलियां चलाईं.
आतंकवादियों की गिरफ्तारी करने के लिए सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. दरअसल देर रात करीब 12.30 बजे अज्ञात आतंकवादियों ने एक चलती गाड़ी से काकोपाथर कंपनी के जवानों पर गोलीबारी कर दी. यह देख ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान जवानों ने आस-पास के नागरिकों के घरों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए पूरी सावधानी भी बरती.
असम और अरुणाचल प्रदेश राज्य की सीमा के करीब हुआ अटैक
सेना की जवाबी कार्रवाई आतंकी घटनास्थल से भाग निकले. इस हमले की वजह से सेना के तीन जवानों को मामूली चोट लगी है. किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है. इलाके की छानबीन की गई है और पुलिस के साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अहम बात यह है कि यह इलाका असम और अरुणाचल प्रदेश की अंतर-राज्यीय सीमा के करीब है.
बता दें कि इससे पहले भी जवानों पर कई बार अटैक हो चुका है. जम्मू कश्मीर के बॉर्डर वाले इलाके में कई बार आतंकियों ने हमला किया. हालांकि भारतीय सेना ने भी उन्हें करारा जवाब दिया. पाकिस्तान की ओर से आए दिन भारत के खिलाफ साजिश होती रहती है. सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को अच्छी तरह सबक सिखा दिया था. इस दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा था. सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.