IIT Guwahati News: असम के गुवाहटी शहर में आईआईटी छात्र की रहस्यमय मौत हो गई थी. घटना के बाद से छात्र द्वारा आत्महत्या करने का कयास लगाया जा रहा था. वहीं अब छात्र की अटॉप्सी रिपोर्ट (Autopsy Report) सामने आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि प्राकृतिक कारण (Natural Cause) के चलते हुई है.  

दरअसल, 9 जनवरी 2023 को आईआईटी छात्र हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को बरामद किया और मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई. वहीं, अब ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें छात्र की मौत को प्राकृतिक कारणों के चलते बताया है.

रिपोर्ट में हुई पुष्टी

रिपोर्ट में 'क्रॉनिक कोरोनरी इनसफिशिएंसी' की पुष्टि हुई है जो प्राकृतिक मौत को दर्शाती है. आईआईटी गुवाहाटी मीडिया बयान में कहा गया कि संस्थान ने पुलिस अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग किया और अब ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें प्राकृतिक कारण के चलते छात्र की मौत हुई है.

एक प्रोफेसर ने की थी आत्महत्या

बता दें, पिछले दिनों संस्थान के एक प्रोफेसर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. सरकारी क्वारर्टर में प्रोफेसर का शव मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोफेसर दिल्ली के रहने वाले थे और आईआईटी गुवाहटी में गणित पढ़ाते थे. 

यह भी पढ़ें.

Weather Update: उत्तर भारत में कहां कितना गिरा पारा? यूपी में कोहरे को लेकर अलर्ट, जानें कब मिलेगी ठंड के कहर से राहत