Assam Exit Poll Result 2021 Date Time: 2 मई को असम के विधानसभा चुनावी नतीजों का एलान होगा और इसके लिए सबकी नजरें आने वाले काउंटिंग डे पर टिकी हैं पर आप आज शाम एबीपी के एग्जिट पोल के जरिए ही सबसे सटीक अनुमान जान सकते हैं कि राज्य में कौन मुख्यमंत्री की गद्दी पर काबिज होगा. 

3 चरणों में हुए असम के विधानसभा चुनावअसम के विधानसभा चुनाव 3 चरणों में हुए और 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरण पूरे हुए. राज्य में 126 विधानसभा सीटें हैं और यहां बीजेपी की सरकार है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल के सामने राज्य में सत्ता को बीजेपी के पास बनाए रखने की चुनौती है. 

क्या है राजनीतिक समीकरणसत्ताधारी बीजेपी के सामने 8 पार्टियों की चुनौती है और इसमें मुख्य तौर पर कांग्रेस और एआईयूडीएफ शामिल हैं. बीजेपी और इसके गठबंधन की पार्टियां असम गण परिषद और यूपीपीएल राज्य में साथ चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी राज्य में 92 सीटों पर, असम गण परिषद 26 सीटों पर और यूपीपीएल 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.

कहां- कहां देख सकते हैं असम का एग्जिट पोल

Websites

लाइव टीवी: https://www.abplive.com//amplive-tv/amp

हिंदी वेबसाइट: https://www.abplive.com//amp

अंग्रेजी वेबसाइट: https://news.abplive.com//amp

Youtube

हिंदी यूट्यूब: https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w

अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv

सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भी हम एग्जिट पोल से जुड़ी हर जानकारी लाएंगे

हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews

अंग्रेजी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive

ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews