Assembly Elections 2021: असम के पथरकंडी विधानसभा क्षेत्र में सफेद रंग की एक बोलेरो कार से ईवीएम बरामद की गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. ईवीएम की बरामदगी के बाद चुनाव आयोग ने पीओ और तीन अन्य अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही चुनाव आयोग ने बूथ संख्या 149 पर फिर से वोटिंग कराने का फैसला लिया है.


दोबारा मतदान कराने का फैसला किया गया है- चुनाव आयोग


चुनाव आयोग ने कहा है, ‘’परिवहन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए पीठासीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. साथ ही पीओ और 3 अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है. हालांकि ईवीएम की सील बंद मिली, लेकिन LAC 1 रतबाड़ी(SC) के इंदिरा एमवी स्कूल, संख्या 149 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया गया है.’’


चुनाव आयोग ने कहा, ‘’शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के बाद सुरक्षा इंतजामों के साथ में ईवीएम को लेकर अधिकारी मतदान स्थल से निकले थे, लेकिन रास्ते में वह बाकी गाड़ियों से अलग हो गए, क्योंकि खराब मौसम की वजह से हाइवे पर जाम लग गया था. इसी दौरान रात करीब 9 बजे जिस गाड़ी थे ईवीएम जा रही थी, वह खराब हो गई. हालांकि इस बारे में संबंधित अधिकारी को भी जानकारी दी गई थी और दूसरी गाड़ी को भेजा भी गया था. लेकिन खराब मौसम और जाम के हालात को देखते हुए ईवीएम ला रही टीम ने अपने स्तर पर गाड़ी का इंतजाम कर लिया.’’


ईवीएम से  किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई- चुनाव आयोग


चुनाव आयोग ने आगे बताया, ‘’रात करीब 9:20 पर दूसरी गाड़ी को रोककर ईवीएम उसमें रखी गयीं और वहां से रवाना हुए. कात 10 बजे तक गाड़ी करीमगंज के पास पहुंची तो वहां पर भीड़ ने उसको रोक लिया और उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगी. इस घटना की जानकारी मिलते ही चुनाव आयोग से जुड़े और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर जाकर पड़ताल करने पर पता चला कि जिस गाड़ी से ही पीएम लाई गई है, वह बीजेपी उम्मीदवार की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है. घटना के बाद जब ईवीएम वीवीपट मशीन की जांच की गई तो वह पूरी तरह से सीलबंद और सुरक्षित पाई गई और उन्हें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई थी.’’


यह भी पढ़ें-


Corona in India: बीते सात दिनों में खतरनाक लेवल पर पहुंचा कोरोना, नए केस और मौत के आंकड़े डराने वाले हैं


Sachin Tendulkar Health: सचिन तेंदुलकर हुए अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले हुआ था कोरोना