नई दिल्ली: असम विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने हेमंत बिस्वा सरमा के चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रभाव से 48 घण्टे की रोक लगा दी है. हेमंत बिस्वा के खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत दी थी कि उन्होंने कांग्रेस और बीपीएफ के उम्मीदवार मोहिलरी को धमकी देते हुए कहा था की NIA का इस्तेमाल कर जेल भिजवा देंगे.

इससे पहले निर्वाचन आयोग ने असम के मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा को विपक्षी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के नेता हग्रामा मोहिलरी के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था.

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट असम में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है. कांग्रेस इस चुनाव में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ और बीपीएफ के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.

बता दें कि असम में दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण के चुनाव में 27 मार्च को 47 सीटों पर करीब 79.97 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जबकि दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को 39 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में 80.83 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.  बाकी 40 सीटों पर तीसरे और आखिरी चरण में छह अप्रैल को चुनाव होंगे.

CM उद्धव ठाकरे बोले- कोरोना विकराल रूप ले रहा है, लॉकडाउन को लेकर कही ये बात